Logo
Header
img

7 को गोविंददेवजी में महाआरती

विप्र फाउंडेशन ने सरकारी सेवा भर्ती की सात व आठ जनवरी को होने वाली समान पात्रता परीक्षा के मद्देनजर जनहित में परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के जयपुर पहुंचने पर 7 व 8 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का स्वरूप बदल दिया है। अब परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा को 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे गोविंद देवजी मंदिर में महाआरती के साथ विराम दे दिया जाएगा। विराट विप्र महामहोत्सव की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने जयपुर पहुंच ताजा स्थिति की समीक्षा कर महामहोत्सव को स्थगित करने की घोषणा की। महामहोत्सव के तहत 7 जनवरी को जयपुर शहर में विशाल शोभायात्रा व 8 जनवरी को जय जय परशुराम महामहोत्सव होना था। चूंकि इन्ही दोनों तारीखों को दो-दो पारी में सामान पात्रता परीक्षा की तिथि कर्मचारी चयन बोर्ड ने 17 दिसम्बर को घोषित कर दी जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी बैठेंगे। इसके चलते जयपुर में महामहोत्सव के दोनों आयोजनों से परीक्षा केंद्र के मार्ग प्रभावित होने से परीक्षार्थियों और सामान्यजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता था। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के भविष्य जुड़ा हुई है, इसलिए विप्र फाउंडेशन ने सारी तैयारियों के बावजूद भी कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय किया है।
Top