झांसी, 16 दिसम्बर (हि.स.)। पूंछ थानाक्षेत्र में बीती रात हाइवे पर फतेहपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही बस अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। यात्रियों का आरोप है कि बस में ही चालक व परिचालक शराब का नशा कर रहे थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, बीती रात्रि करीब दो बजे के दरमियान सत्यम ट्रैवल्स की बस (यूपी 75 एटी 5555) खागा फतेहपुर से अहमदाबाद सूरत की ओर जा रही थी। जैसे ही वह पूंछ थाना क्षेत्र हाइवे के सर्विस रोड पर स्थित राधे-राधे होटल के पास पहुंची ही थी कि अचानक शराब के नशे में धुत चालक अपना संतुलन वाहन से खो बैठा और बस असंतुलित होकर पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। बस पलटने की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस ने बस के अंदर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाल कर घायलों को मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल झांसी रेफर कर दिया गया।
बस में सवार यात्री रामराज ने आरोप लगाते हुए बताया कि चालक एवं परिचालक ने बस में ही शराब का नशा कर रहे थे। जिससे चालक अपना संतुलन खो बैठा और पूछ थाना क्षेत्र के हाईवे लिंक रोड के पास ही बस असंतुलित होकर पलट गई। इनमें सुनील कुमार पुत्र बसन्त लाल निवासी थरयाव थाना थरयाव, विजय पुत्र राजेन्द्र निवासी चुरयानी थाना गाजीपुर, सुमन पत्नी लवकुश निवासी बडाखेरा थाना औंग, कौशल यादव पुत्र गणेश पाल निवासी गोपालपुर थाना सांड जिला कानपुर, रोहित साहू पुत्र डोरीलाल निवासी मलईया थाना कलानपुर, इदरीश पुत्र आसिफ अली नि0 अस्ती थाना कोतवाली, इमरान खान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी अस्ती थाना कोतवाली, अमरजीत पुत्र छन्गू राजपूत निवासी उघन्तापुर थाना कोतवाली, कमलेश पुत्र रामअवतार निवासी टीकर थाना अशोथर, रामशंकर पुत्र सिमोन निवासी टीकर थाना अशोथर, मनीष पासी पुत्र राजाराम निवासी हसुआ थाना थरगांव, मंजेश पुत्र राजेश पासी निवासी हसुआ थाना थरगांव व अतुल पुत्र छुटकू निवासी सोनगरिया थाना गाजीपुर आदि शामिल हैं। घटना में घायल हुए लोगों में सभी यात्री फतेहपुर जिले के बताए जा रहे हैं।