जोधपुर, 25 मार्च। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शनिवार को घेवड़ा गांव में पटवारी को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत राशि म्युटेशन भरने के नाम पर परिवादी से मांगी गई। समाचार लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी।
एसीबी के वरिष्ठ अधिकारी सवाई सिंह गोदारा के अनुसार एक परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसकी जमीन के म्यूटेशन भरने के नाम पर घेवडा गांव में पटवारी छह हजार की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत का सत्यापन करवाने पर पुष्टि हुई। तब ब्यूरो की टीम का गठन कर घेवड़ा पटवारी को छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।