बेंगलुरु, 10 अक्टूबर (हि.स.)। तमिल थलाइवाज के कप्तान पवन सहरावत चिकित्सकों की निगरानी में हैं। तमिल थलाइवाज की मेडिकल टीम उनपर कड़ी नजर रखे हुए है।
पवन शनिवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी है।
बता दें कि इस सीजन में तमिल थलाइवाज ने पवन को रिकॉर्ड 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा था। पवन गुजरात के खिलाफ मैच के पहले हाफ के 10वें मिनट में ही चोटिल हो गए थे।
स्कोर 7-7 के बराबरी पर था, तब गुजरात जायंट्स के कप्तान चंद्रन रंजीत रेड करने आए। थलाइवाज के पास मैट पर केवल पवन और साहिल गुलिया थे और अगर वे सुपर टैकल लगा सकते थे तो उनके पास दो अंक हासिल करने का मौका था। पवन ने साहिल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इस प्रक्रिया में उनका पैर मुड़ गया और उनके घुटने में चोट लगी। इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैट पर गिर गए, वह अपना पैर हिला भी नहीं पा रहे थे। इसके बाद मेडिकल स्टाफ उनके पास पहुंचा और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया।