Logo
Header
img

दिल्ली में 10 अगस्त को पेंशन अधिकार रैली में शामिल होने को तैयार की रणनीति

 पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जनपद शाखा बिजनौर की एक बैठक परिषद कार्यालय पुराना महिला अस्पताल सिविल लाइन बिजनौर में की गई। बैठक की अध्यक्षता देशराज सिंह जिला संयोजक संयुक्त मंच ने की । संचालन गोपाल सिंह गौतम सह संयोजक ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए देशराज सिंह ने कहा कि संयुक्त मंच के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए 10 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली में पेंशन अधिकार महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी एवं शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। दिल्ली की महारैली को सफल बनाने के लिए 28 जुलाई को जनपद मुख्यालय पर "पेंशन रथयात्रा" निकाली जाएगी एवं एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री की उपस्थिति रहेगी। दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संयुक्त मंच का गठन ब्लॉक-तहसील स्तर पर किया जाना है।

क्रांति कुमार शर्मा जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी आपस में विचार-विमर्श करके ब्लॉक-तहसील स्तर पर संयुक्त मंच का गठन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें।

गोपाल सिंह गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष परिषद ने कहा कि जनपद के सभी विकास खंडों से 11 बसों में कर्मचारी एवं शिक्षक बैठकर दिल्ली रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। इसके लिए सभी संगठन अभी से पूर्ण तैयारी कर लें।

बैठक में शूरवीर सिंह जिला अध्यक्ष सिंचाई संघ,राहुल राठी जिला मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, सतवीर सिंह जिला मंत्री आईटीआई कर्मचारी संघ, गुलशन गुप्ता उपाध्यक्ष, अजहर जमाल जिला मंत्री विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, लखबीर सिंह संगठन मंत्री अधीनस्थ कृषि सेवा संघ एवं जय प्रकाश पाल जिलाध्यक्ष पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ आदि ने विचार रखे।

Top