Logo
Header
img

डेटिंग एप के माध्यम से झांसें मे लेकर लोगों से पैसे ठगने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

शिप्रापथ थाना पुलिस ने सैक्सटाॅर्शन की वारदात करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ग्राइंटर डेटिंग एप के माध्यम से झांसे मे लेकर लोगों से पैसे ठगते थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने ग्राइंटर एप के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर वीडियो बनाकर वायरल करने के नाम से ठगी करने वाले अमन शर्मा (21) निवासी उदयपुरवाटी जिला नीम का थाना हाल मुहाना, चंद्रभान सिंह उर्फ गट्टू बना (22) निवासी फागी जिला दूदू हाल मुहाना, श्रवण मेघवाल (21) निवासी गुडा-एंदला जिला पाली हाल मुहाना, कन्हैयालाल शर्मा (27) निवासी फागी जिला दूदू हाल शिप्रा पथ जयपुर और विशाल कंकाल निवासी फागी जिला दूदू हाल शिप्रा पथ जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ग्राइंटर एप के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर अपने कमरे में बुलाते है और फिर उनका वीडियो बनाकर वायरल करने के नाम से पैसे ऐंठते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि जामुल भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ निवासी पीडित ने शिप्रा पथ थाने में मामला दर्ज करवाया था कि ग्राइन्टर एप के जरिये में एक लड़के से मिला। जिसने उसे थडी मार्केट में मिलने बुलाया। उसके रूम पर जाकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी तीन से चार लडके खिडकी से वीडियो रिकार्ड कर रहे थे वो फिर रूम में आ गए। सभी एक दूसरे को जानते थे तथा आपस में अमन,श्रवण, बना गड्डू बना आपस में नाम लेकर बात करने लगे। इनके साथ 2-3 लोग और थे। फिर उसे डरा धमका कर उसके कपडे जबरदस्ती उतार कर उसकी न्यूड वीडियो बना ली। उसके फोन से उसकी मां का नंबर लेकर वह न्यूड वीडियो परिवार वालों को भेजने की धमकी देकर हजारो रुपये ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई या पुलिस में शिकायत की तो उसकी न्यूड वीडियो वायरल कर देंगे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपितों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ा है।
Top