नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उछाल हुआ है। क्रूड के उत्पादन में कटौती एवं अमेरिका में बढ़ती महंगाई और चीन में कोरोना प्रतिबंध में ढ़ील की खबर के बीच कच्चा तेल शुरुआती कारोबार में 93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ओपेक प्लस देशों के कच्चे तेल के गिरते दाम पर काबू पाने के लिए इसके उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। सप्ताह के पांचवें कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूट 0.27 फीसदी यानी 0.25 डॉलर की तेजी के साथ 92.63 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.35 फीसदी यानी 0.30 डॉलर की बढ़त के साथ 84.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मार्च में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी, जो 2008 के बाद का उच्चतम स्तर था, लेकिन हाल में इसकी कीमत घटकर 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई थी। सरकार ने 22 मई से पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती की थी, जिससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम घटकर 96.72 रुपये पर आ गया। डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।