Logo
Header
img

पीपलसाना में बगैर लाइसेंस चल रही किराना की दुकान सील

मुरादाबाद, 13 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पीपलसाना में बुधवार को किराना की दुकान को सील कर दिया। आरोप है कि काफी दिनों से बगैर लाइसेंस लिए दुकान संचालित की जा रही थी सहायक आयुक्त (खाद्य) ने पीपलसाना में बगैर लाइसेंस दुकान संचालित किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ओमपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकतर नौशे अली एवं संस की दुकान के संचालक से लाइसेंस की मांग की जांच के दौरान लाइसेंस नहीं मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया। इस मामले में नोटिस देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि उन्होंने दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। कोई व्यक्ति खाद्य सुरक्षा से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत कार्यालय में आकर या मोबाइल नंबर पर कर सकता है। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मिलावट की शिकायत पर भी कई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शर्त यह है कि शिकायत झूठी नहीं होनी चाहिए।
Top