भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद महानगर इकाई ने शुक्रवार को "एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ नवयुग मार्केट स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क में किया । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदगण, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया।
मयंक गोयल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत गाजियाबाद महानगर के सभी मंडलों में हज़ारों की संख्या में वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपनी माता के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं, ताकि पर्यावरण की रक्षा के साथ ही मातृत्व के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की जा सके।
मयंक गोयल ने कहा कि "माँ धरती की तरह हर माँ अपने बच्चों को निस्वार्थ पोषण देती है। 'एक पेड़ माँ के नाम' केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक श्रद्धांजलि है उस मातृत्व के प्रति, जिसने हमें जीवन दिया। यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व हरित भविष्य की नींव रखेगा। भाजपा कार्यकर्ता इसे व्यक्तिगत संकल्प के रूप में लें और हर मंडल में इसको जनआंदोलन का स्वरूप दें।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। अभियान का संचालन आगामी सप्ताह भर चलेगा, जिसमें शहर के विभिन्न पार्कों, स्कूलों, कॉलोनियों एवं धार्मिक स्थलों में पौधारोपण किया जाएगा।