सांपला बोले विकसित देश,विकसित पंजाब के लिए भारतीय जनता पार्टी को चुने
लुधियाना 21 मई (News DNN) पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुधियाना लोकसभा के अंतर्गत आते लोगों के न सिर्फ मकान बनवाए, बल्कि उन मकानों तक बिजली पहुंचाई, बिजली से चलने वाले बल्ब व पंखे दिए। खाने के लिए राशन और पकाने के लिए गैस सिलेंडर दिए। नाहने -धोने के लिए शौचालय बनाकर दिए। यह कहना है लुधियाना लोक सभा सीट के प्रभारी विजय सांपला, जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान, लोकसभा लुधियाना संयोजक जतिंदर मित्तल, और सहसंयोजक इंद्र इकबाल सिंह अटवाल की मौजूदगी में मोदी सरकार द्वारा दिए गए फंड्स की जानकारी से संबंधित एक बुकलेट जारी की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभांवित हुए लोगों का आंकड़ा भी साझा किया।
विजय सांपला ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लुधियाना के लाखों लोगों को फायदा पहुंचा है। अभी लुधियाना के 45116 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000 रुपये मिल रहे हैं। इतना ही नहीं लुधियाना में 4981 सॉयल हेल्थ कार्ड बने हैं इसकी मदद से किसानों को उनके खेतों की मिट्टी के पोषक तत्वों संबंधी तमाम जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है, जिससे उनकी फसल उप्पादन बढ़े। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लुधियाना हल्के में 734338 कार्ड धारकों को मुफ्त राशन और आयुष्मान भारत योजना के तहत 402024 लोगों को मुफ्त ईलाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लुधियाना के 26,803 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया, इनमें कुछ युवा नौकरी कर रहे थे तो कुछ युवा आत्मनिर्भर होकर दूसरे युवाओं को रोजगार दे रहे हैं।सांपला ने मतदाताओं से अपील की कि वह आप,कांग्रेस और अकाली दल के झांसे में न आएं और विकसित देश और विकसित पंजाब को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पक्ष में वोट दें।
लोकसभा क्षेत्र लुधियाना में केंद्रीय योजनाओं से लाभार्थियों का ब्यौरा
योजना का नाम संख्या
जल जीवन मिशन 78194
जन औषधि केंद्र 69
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 45116
स्वच्छ भारत मिशन 11953
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- 23377
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 100 प्रतिशत
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 734338
प्रधानमंत्री आवास योजना 3792
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 234
आयुष्मान भारत योजना 402024
सॉयल हेल्थ कार्ड 4981
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 26,803
प्रधानमंत्री जनधन योजना- 100 प्रतिशत
ई-श्रम योजना 377879
दीनदयाल अंत्योदय योजना 6284
श्रम योगी मान धन योजना 854
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम 16350
उजाला योजना- 138,403
नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS ) 18905
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 318328
प्रेस वार्ता में भाजपा की सचिव रेनू थापर,जिला महामंत्री कांतेंदू शर्मा, सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली, जिला उपाध्यक्ष डॉ.निर्मल नय्यर,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार, कारण गोसाई आदि मौजूद थे।