Logo
Header
img

प्रधानमंत्री ने भारतीय तटरक्षक बल को स्थापना दिवस पर बधाई दी

नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल को उसके स्थापना दिवस पर बुधवार को बधाई दी। साथ ही देश के तटों को सुरक्षित रखने के उसके प्रयासों की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि तटरक्षक बल की स्थापना 1977 में हुई थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया-'भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर सभी तटरक्षक कर्मियों को बधाई। भारतीय तटरक्षक बल अपने पेशेवराना अंदाज और हमारे तटों को सुरक्षित रखने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।'
Top