Logo
Header
img

हिमाचल प्रदेश विस चुनाव : मोदी ने जयराम ठाकुर को फोन कर दी बधाई

मंडी, 12 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा (विस) के लिए मतदान शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह हिमाचल प्रदेश में मतदान शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम को मतदान दिवस की बधाई देते हुए प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बने, इसके लिए शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री जयराम ने सुबह ही अपने परिवार के साथ सराज विस क्षेत्र के आहोण में मतदान किया। उनकी धर्मपत्नी और दोनों बेटियां भी साथ रहीं। मुख्यमंत्री ने पहले अपने कुल देवता के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मीडिया के लोगों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदल रहा है। चुनाव शुरू होने के बाद पूरे प्रदेश से फीडबैक आ रहा है। लोगों में मतदान को लेकर और भाजपा सरकार को फिर से रिपीट करने के लिए काफी उत्साह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद पूरे 5 वर्ष बेहतर कार्य किया है। कोरोना संकट के 2 वर्षों के बीच भी प्रदेश में विकास कार्य को रुकने नहीं दिया। इसके साथ ही केंद्र से प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 10000 करोड़ से भी अधिक के तोहफे दिए हैं। हिमाचल की जनता जानती है कि प्रदेश का विकास और एक स्थाई सरकार कौन दे सकता है। उन्होंने हिमाचल के मतदाताओं को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है और मतदाता काफी उत्साह से वोट देने के लिए घर से निकले हुए हैं। मंडी में जोश और उत्साह के साथ मतदान- मंडी जिला में सुबह 10.00 बजे तक 6.24 फीसद मतदान हुआ है। पूरे जिला में लोग उत्साह के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे हैं । मंडी जिला में सबसे अधिक मतदान जोगिंद्रनगर और मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। यहां सुबह ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लग गई थी और सुबह 10.00 बजे तक ही 7 फीसद से अधिक वोट पड़ चुके थे। इसके साथ ही जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर भीड़ कम थी। मंडी जिला में 12.00 बजे के बाद मतदान ने जोर पड़ेगा।
Top