Logo
Header
img

गुजरात चुनाव : प्रधानमंत्री मोदी ने किया मतदान

अहमदाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद की साबरमती विधानसभा सीट अंतर्गत राणीप के निशाल स्कूल में मतदान किया। मतदान के पहले घंटे में धीमी गति से मतदान हुआ और करीब 5 फीसदी वोट डाले गए। सबसे अधिक वोट गांधीनगर में 7 फीसदी डाले गए। सबसे कम मतदान दाहोद जिले में 3.37 फीसदी हुआ। इसके अलावा बनासकांठा में 5.36, पाटण जिले में 4.34, मेहसाणा जिले में 5.44, साबरकांठा जिले में 5.26, अरवल्ली जिले में 4.99, अहमदाबाद में 4.20, आणंद में 4.92, खेड़ा जिले में 4.50, महीसागर में 3.76, पंचमहाल में 4, वडोदरा में 4.15 और छोटाउदेपुर में 4.54 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। दूसरे चरण के मतदान में सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद की साबरमती विधानसभा सीट अंतर्गत राणीप के निशाल स्कूल में मतदान किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी, भाजपा सांसद किरीट सोलंकी समेत एक दर्जन से अधिक नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर मतदान किया। सोमवार सुबह से ही राज्य के उत्तर और मध्य गुजरात के जिलों की बूथों पर लोगों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। दूसरे चरण की 93 सीटों में 74 सामान्य, 6 एससी और 13 एसटी सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसके लिए कुल 2.51 करोड़ मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 5.96 लाख है और 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 5400 है।
Top