Logo
Header
img

प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो पहुंचे, सागर के लिए रवाना

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय पर प्रवास पर हैं। वे दोपहर में वायुसेना के विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री खजुराहो एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा सागर के बडतूमा के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री यहां बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर और विशाल स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ढाना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ढाना में आयोजित कार्यक्रम में एनएचएआई की भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1582.28 करोड़ की दो सड़कों का शिलान्यास भी करेंगे। वे यहां ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री करीब पांच घंटे सागर में रहेंगे और शाम करीब 5.30 बजे वायुसेना के विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।





Top