Logo
Header
img

प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों के प्रमुख त्योहार 'सम्माक्का सरक्का मेदाराम जतारा'की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से प्रमुख 'सम्माक्का सरक्का मेदाराम जतारा' पर आज (बुधवार) को लोगों को बधाई दी। उन्होंने सम्माक्का और सरक्का को नमन करते हुए उनकी एकता व वीरता की भावना का पुण्य स्मरण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर तेलुगु भाषा में पोस्ट की है। उन्होंने कहा है, सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक, सम्मक्का-सरक्का मेदाराम जतारा की शुरुआत पर बधाई। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत की स्थायी भावना की जीवंत अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा, जतारा भक्ति, परंपरा और सामुदायिक भावना का बड़ा संगम है। हम सम्मक्का सरक्का को नमन करते हैं और उनकी एकता और वीरता की भावना को याद करते हैं। उल्लेखनीय है कि सम्माक्का सरलम्मा जतारा या मेदाराम जतारा दक्षिणी राज्य तेलंगाना में देवी-देवताओं के सम्मान में मनाया जाने वाला प्रमुख आदिवासी त्योहार है।
Top