Logo
Header
img

प्रधानमंत्री सोमवार को कर्नाटक में एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाना राष्ट्र को करेंगे समर्पित

नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही तुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे, जहां वे पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) 2023 का उद्घाटन करेंगे। 6 से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले आईईडब्ल्यू का उद्देश्य ऊर्जा संक्रमण पावरहाउस के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करना है। इसमें दुनिया भर के 30 से अधिक मंत्रियों की उपस्थिति देखी जाएगी। भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 प्रदर्शक और 500 वक्ता एकत्रित होंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक तेल और गैस सीईओ के साथ एक गोलमेज बातचीत में भाग लेंगे। वह हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कई पहल भी शुरू करेंगे। ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम सरकार का एक प्रमुख फोकस क्षेत्र रहा है। इथेनॉल सम्मिश्रण रोडमैप के अनुरूप, प्रधानमंत्री 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में तेल विपणन कंपनियों के 84 रिटेल आउटलेट्स पर ई-20 ईंधन भी लॉन्च करेंगे। ई-20 पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण है। सरकार का लक्ष्य 2025 तक इथेनॉल के पूर्ण 20 प्रतिशत सम्मिश्रण को हासिल करना है और तेल विपणन कंपनियां 2जी-3जी इथेनॉल संयंत्र स्थापित कर रही हैं जो प्रगति को सुगम बनाएगी। प्रधानमंत्री ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली हरित ऊर्जा स्रोतों पर चलने वाले वाहनों की भागीदारी का गवाह बनेगी और हरित ईंधन के लिए जन जागरूकता पैदा करने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल की 'अनबॉटल्ड' पहल के तहत यूनिफॉर्म लॉन्च करेंगे। वे इंडियन ऑयल के इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल को भी समर्पित करेंगे और इसके व्यावसायिक रोल-आउट को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे तुमकुरु में एचएएल के हेलीकॉप्टर कारखाना राष्ट्र को समर्पित करेंगे और विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला भी रखेंगे। इसकी आधारशिला 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं रखी थी। यह एक समर्पित नई ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री है जो हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाएगी। यह हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है और शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन करेगी। कारखाने में उद्योग 4.0 मानकों का एक विनिर्माण सेट अप होगा। अगले 20 वर्षों में एचएएल तुमकुरु से 3-15 टन के वर्ग में 1000 से अधिक हेलीकाप्टरों का उत्पादन करने की योजना बना रहा है। इससे प्रदेश में करीब छह हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की भी आधारशिला रखने वाले हैं। राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत तुमकुरु में तीन चरणों में 8484 एकड़ में फैले औद्योगिक टाउनशिप का विकास चेन्नई, बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर के हिस्से के रूप में किया गया है। यहां प्रधानमंत्री दो जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
Top