Logo
Header
img

प्रधानमंत्री मोदी आज अनाज भंडारण योजना की पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) अनाज भंडारण योजना की पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे। देश के सहकारी क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की यह अब तक की सबसे बड़ी पहल है। इस मौके पर प्रधानमंत्री कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार उद्घाटन और शिलान्यास समारोह सुबह 10ः30 राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शुरू होगा। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना' की पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसे 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) में संचालित किया जाएगा। पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस पहल के तहत कृषि से जुड़ी अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए देशभर में अतिरिक्त 500 पीएसीएस की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री देशभर के 18,000 पीएसीएस के लिए कम्प्यूटरीकरण परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना सरकार के सहकार से समृद्धि विजन के अनुरूप है। इसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान करने के साथ लघु और सीमांत किसानों को सशक्त बनाना है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय परिव्यय के साथ मंजूरी दी गई है।
Top