नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक जमीनी और मेहनती नेता बताते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वे एक मेहनती जमीनी नेता हैं और महाराष्ट्र की प्रगति के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। मैं लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”