किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीएमआर, आरएएलसी (लिम्ब सेन्टर) विभाग केजीएमयू द्वारा नेशनल पीएमआर डे के उपलक्ष्य में शनिवार को विभाग में नेशनल पीएमआर डे मनाया गया। इस अवसर पर की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने विभाग की नवस्थापित “फुट लैब “ एवं वर्चुअल रियलिटी लैब” का अनावरण किया।
इस अवसर पर कुलपति ने आश्वासन दिया कि पीएमआर विभाग में दिव्यांग मरीजों को अत्यधिक सुविधा देने हेतु नये-नये आधुनिक उपकरण स्थापित किये गये हैं तथा भविष्य में पीएमआर विभाग को दिव्यांग मरीजों की आधुनिक सुविधाओं हेतु और अधिक मार्डन उपकरण स्थापित करवाए जायेंगे। नेशनल पीएमआर डे के अवसर पर कुलपति ने दिव्यांग मरीजों के लिए स्थापित नये उपकरणों एवं नव स्थापित मशीनों को दिव्यांग मरीजों के चिकित्सा उपचार हेतु समर्पित किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएमआर विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि पीएमआर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोंगों को शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास के महत्व के बारे में जागरूक करना है ।यह दिन शारीरिक अक्षमताओं, बीमारियों या चोटों से पीड़ित लोगों के लिये कार्यक्षमता और स्वतंत्रता को बहाल करने में इस क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालता है।
डा. दिलीप कुमार ने कहा फिजिकल मेडिसिन एण्ड रिहैबिलिटेशन जिसे फिजियाट्री भी कहा जाता है, एक चिकित्सा विशेषता है जो शारीरिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने पर केन्द्रित है इसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की चिकित्सा कार्यात्मक सीमाओं वाले लोगों की मदद करना है।
डा. रत्नेश कुमार,डा. वी एस गोगिया,डा. सुधीर मिश्रा, डा.गणेश यादव, डा. ओसामा नियाज, डा. संदीप गुप्त, डा. मोहित किशोर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।