Logo
Header
img

पुलिस व एसटीएफ ने 35 लाख की शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। थाना नवाबगंज तथा एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम ने नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत रामायण ढाबा के पास से एक शराब तस्कर आनन्द कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम जिन्द थाना सिविल लाइन जनपद जिन्द, हरियाणा को 35 लाख की शराब के साथ गिरफ्तार किया। मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे थाना नवाबगंज से उसे गिरफ्तार किया गया और आज विधिक कार्यवाही की गई। उसके पास से 01 अदद टाटा 710 डीसीएम वाहन सं0 एचआर 45सी 7787 जिस पर विभिन्न ब्रान्डस की 3672 अदद अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें (1449 लीटर, अनुमानित कीमत 35 लाख रु.) लदी हुई थी, के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज में मु.अ.सं 393/2023 धारा-419, 420, 467, 468, 471 भा.द.सं व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर शनिवार को आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी में उ0नि0 अमित कुमार एवं उ0नि0 गौरव तिवारी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ यूनिट कमिश्नरेट प्रयागराज सहित कई हे.का. रहे।
Top