Logo
Header
img

पुलिस ने फरार चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

 मारपीट व गाली-गलौच करने के आरोप कई माह से फरार चल रहे चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी किए गए थे। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकरपुर निवासी राशिद ने 14 अप्रैल को 4 नामजद आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर गाली-गलौच करने, जान से मारने की धमकी व जान से मारने की नियत से गुड़ की चरखी में फेंककर घायल करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहे थे। कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ वारंट भी जारी किए थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने चारों आरोपितों प्रदीप कुमार पुत्र कर्म सिंह, संदीप कुमार पुत्र कर्म सिंह, अवनीश कुमार पुत्र कर्म सिंह व दीपक कुमार निवासीगण निकट कालिका मंदिर मोहल्ला दक्षिणी चमारन पुरकाजी, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।

Top