Logo
Header
img

पुलिस ने छह माह बाद तीन लुटेरों को दबोचा

रक्सा थाना पुलिस ने करीब छह माह पूर्व शिवपुरी हाईवे पर महिला से हुई जेवरात लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को सोमवार को दबोच लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, चार कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक सहित लूट के माल की 52 हजार की नकदी बरामद कर ली है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि 26 अगस्त 2023 को ग्राम गुढ़ा निवासी भगवान दास का पुत्र अपनी बहन वैष्णवी को ससुराल सिमराह से बाइक से लेकर वापस अपने गांव आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा अड़ाकर उसकी पुत्री के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने भगवान दास की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात घटना का खुलासा करने में लगे रक्सा थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। तभी तीन बाइक सवार संदिग्ध युवक पुलिस को डोंगरी पुल पर ग्राम बजाना की ओर से आते दिखाई दिए। उन्हें रोकने पर पर वह लोग भागने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर घेराबंदी कर तीनों को दबोच कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में तीनों लुटेरों ने 26 अगस्त को हुई लूटकांड की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 52 हजार रूपयों की नकदी बरामद कर ली। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों बदमाश तमंचा लगा कर चलते थे और इस प्रकार की पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह भी बताया कि इस बार भी वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे उससे पहले रक्सा पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए वह लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
Top