Logo
Header
img

पुलिस ने वाहन चोर काे दबाेचा, 14 मोटरसाइकिल बरामद

जालौन, 18 अक्टूबर (हि.स.)। एसओजी एवं सर्विलांस और थाना आटा, थाना कदौरा पुलिस की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार काे एक वाहन चोर काे दबाेचा। उसके निशानदेही पर चाेरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद किया है। चोर का अन्य साथी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है।


क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि पुलिस की टीमें चेकिंग अभियान चला रही है। इस दाैरान दशहरी करमचन्द्र पुर नहर मार्ग पर इरफान उर्फ लल्लू को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर लोधीपुर इकौना के जंगल में 14 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। यह शातिर अपराधी काफी समय से चोरी कर रहे थे। पकड़े गए अपराधी के खिलाफ जिले में 10 मुकदमे दर्ज हैं। इनके गैंग व अन्य साथियों की तलाश जारी है

Top