पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार,एक घायल
गाजियाबाद, 19 नवम्बर(हि.स.)। साहिबाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात में मोहन नगर इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से 02 नाजायज तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल व लूटे हुये 02 मोबाइल फोन व 02 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं ।
अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस अपराध रोकने के उद्देश्य से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन यह रुके नहीं बल्कि तेजी से भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर जाकर घेर लिया। घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दिल्ली निवासी वारिस और रेहान पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि इसी दौरान पुलिस ने दूसरे बदमाश रोहित उस रोहतास को गिरफ्तार कर लिया । रोहित रोहतास मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का रहने वाला है।