बबीना थाना पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान दो लावारिश खड़े ट्रकों से 70 गौवंश बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी गौवंश बछड़ों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी करते हुए ट्रकों को कब्जे में ले लिया है।
बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया की देर रात गस्त के दौरान झांसी ललितपुर हाईवे पर मंदिर के पास पुलिस टीम को दो ट्रक खड़े दिखाई दिए। संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों ट्रकों में चालक व कंडक्टर दोनों नहीं मिले। जब ट्रकों की तलाशी ली गई तो उनके अंदर दोनो ट्रकों में गायों के करीब 70 बछड़े मिले। यह गौवंश कहां से लाए जा रहे थे और कहां ले जाए जा रहे थे, इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी। सभी गौवंश सुरक्षित हैं। ट्रकों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।