Logo
Header
img

हिसार : पैसे मांगे तो युवकों ने होटल संचालक व परिजनों को पीट डाला

पुलिस ने केस दर्ज किया, छानबीन जारी

 जिले के उकलाना खंड में कुछ युवकों ने होटल संचालक व उसके परिवार को पीट डाला। होटल संचालक का कसूर मात्र ये था कि लगातार पांच घंटे तक युवक होटल में बैठे रहे और संचालक ने उनसे बिल देने को कहा। बिल मांगने से गुस्साए युवकों ने लाठी-डंडों से संचालक पर हमला कर दिया।

होटल संचालक शैंकी कथूरिया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका उकलाना में भूना रोड पर जेके फैमिली होटल है, जिसकी देख-रेख उसके पिता जोगेन्द्र करते हैं। उसके होटल पर गांव जाजनवाला निवासी विकास अपने दोस्त हरीश, करण और पाबड़ा निवासी प्रदीप के साथ खाना खाने के लिए आए।

वह लगभग शाम छह बजे तक होटल पर ही खाना खा रहे थे। जब उसके पिता ने उन्हें बोला कि आपको काफी देर हो गई है आप बिल देकर अपने घर जाओ। इस पर वह गुस्सा हो गए और बोले कि न तो वह यहां से जाएंगे और न ही बिल अदा करेंगे। इसके बाद उसके पिता ने उसे फोन करके बुला लिया। जब उन लड़कों को बिल अदा करने के लिए फिर से बोला तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। उस समय प्रदीप ने 1050 रुपए गुगल पे कर दिए। उसके बाद वे सभी होटल से चले गए।

शैंकी ने बताया कि कुछ देर बाद सभी युवक अपने साथी मदनपुरा निवासी विक्रम, हांसेवाला बलकार और संदीप, गाजूवाला निवासी करण और दो-तीन अन्य के साथ होटल पर आए और कहा की हम यही आपके होटल पर ही बैठेंगे और न आपको पैसे देंगे। हमे यहां से उठाकर दिखाओ। इसके बाद वे सभी उसके और पिता के साथ झगड़ा करने लगे और डंडों से हमला कर उन्हें चोटे मारी। झगड़े का शोर सुनकर उसकी मां भी मौका पर आ गई। हमलावरों ने उसकी मां को भी धक्का मारा, जिससे उनकी कमर पर चोट लगी। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


Top