Logo
Header
img

जींद : क्लर्क लगवाने का झांसा दे हड़पे नौ लाख

क्लर्क लगवाने का झांसा देकर नौ लाख रुपये हड़पने पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव बहादुरगढ़ निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव के ही प्रेम से काफी समय से जान पहचान है। प्रेम कुछ लोगों के साथ मिलकर सफीदों में अकादमी चलाए हुए है। प्रेम ने उसे बताया कि उसकी अधिकारियों तथा राजनीतिक लोगों से अच्छी जान पहचान है और कई लोगों को नौकरी भी लगवा चुका है। प्रेम की बातों में आकर उसने अपनी पुत्रवधू को क्लर्क लगवाने के लिए कहा। जिसकी एवज में प्रेम ने नौ लाख रुपये ले लिए। बावजूद इसके लंबा समय बीत जाने के बाद भी उसकी पुत्रवधू नौकरी पर नहीं लगी। जब उसने राशि वापस लेने के लिए प्रेम पर दबाव बनाया तो आरोपित ने आत्महत्या कर उसे तथा उसके परिजनों को मुकद्दमें में फसाने की धमकी दी। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी महिपाल ने बताया कि पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर प्रेम समेत कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Top