Logo
Header
img

रंगापारा में प्रधानमंत्री आवास योजना तहत नवनिर्मित घरों में हुआ गृह प्रवेश

 शोणितपुर जिलांतर्गत रंगापारा विधानसभा क्षेत्र के बोरजुली गांव पंचायत में रंगापारा के विधायक कृष्ण कमल तांती और शोणितपुर जिला उपायुक्त देव कुमार मिश्र तथा अतिरिक्त उपायुक्त राज बरुवा की उपस्थित में आज प्रधानमंत्री आवास योजना तहत नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान बोरजुली 17 नंबर लाइन के निवासी करन सासोनी नामक व्यक्ति ने वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको नया पक्का घर मिलने से हम सब बेहद खुश हैं। इसके अलावे आज बोरजुली पंचायत अन्तर्गत गरीब एवं श्रमिक तबके के लोगों को जितने भी नया मकान मिला उन सभी को अलग-अलग स्थानों पर विधायक ने फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया।

विधायक ने गृह प्रवेश कार्यक्रम के बाद प्रत्येक घर के परिजनों से दैनिक कामकाज को लेकर बातचीत की।

इस मौके पर उपायुक्त ने मीडिया से बाचतीच करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राज्य में नव निर्मित आज तीन लाख से अधिक पक्के मकानों में गृह प्रवेश हुआ है। शोणितपुर जिला में कुल 6,475 गृह और रंगापारा खण्ड उन्नयन विभाग अन्तर्गत 79 घरों में आज औपचारिक रूप से गृह प्रवेश हुआ।

Top