Logo
Header
img

सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत

मीरजापुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा गांव निवासी पीआरडी जवान की ड्यूटी पर जाते समय बुधवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की जानकारी होते परिजन में कोहराम मच गया। लालगंज के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत धसड़ा गांव निवासी पीआरडी जवान कांता प्रसाद (51) पुत्र स्व. जवाहरलाल बुधवार की देर रात डयूटी करने बेलन बरौंधा पुलिस चौकी जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीर की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लालगंज ने बरौंधा पुलिस के साथ घायल कांता प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत पीआरडी जवान के परिवार को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक लालगंज रामनारायन ने बताया कि पीआरडी जवान कांता प्रसाद की बरौंधा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
Top