Logo
Header
img

शिव रात्रि मेले की तैयारियां जारी, बैरीकेटिंग लगनी व सफाई कार्य तेज

लोधेश्वर महादेवा के महाशिव रात्रि मेले की तैयारियां जोर शोर से जारी है। मंदिर की जहां रंगाई पुताई चल रही है, वहीं सीसी कैमरा भी सही हो रहे हैं। अभी गैर जनपदों से पुलिस आना नहीं शुरू हुई है, लेकिन स्थानीय पुलिस लगातार सक्रिय हैं। लोधेश्वर महादेवा का मुख्य फाल्गुनी मेला महाशिवरात्रि के दिन आने वाली आठ मार्च को लगेगा, लेकिन एक सप्ताह पहले से ही श्रद्धालु काँवर लेकर आना शुरु हो जाते हैं। शिव रात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा जो जलाभिषेक के बाद ही वे लौटेंगे। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सभी विभागों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं कि वह अपने-अपने कार्यों को तय समय में करें। मंदिर रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी व प्रधान अजय तिवारी द्वारा मंदिर की रंगाई पुताई शुरू करा दी गई है। बारह सीसी कैमरे सही कराए गए हैं। इसके अलावा नालियों की साफ सफाई भी जारी है और बैरिकेटिंग लगाने का काम शुरू हो गया। बल्लियाँ गड़ रही हैं जिनके सहारे लोहे की जालियां बांधी जा रही हैं। पुलिस द्वारा लगातार मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। एसडीएम पवन कुमार, सीओ आलोक पाठक, कोतवाल रत्नेश पांडेय व्यवस्थाओं को देखते रहते हैं। जिला पंचायत द्वारा अभी कोई काम नहीं शुरू किया जा सकता है, जिससे समय से काम होने में संदेह बना हुआ है। पंडाल के लिए केवल ढांचा खड़ा किया गया है। अभी न तो अस्थाई शौचालय बनना शुरू हुए हैं और न ही अस्थाई नल लग रहे हैं।ब्लॉक के द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था शुरू कराई गई है। ऑडिटोरियम से लेकर पुरानी बाग की ओर तथा अभरण तालाब पर साफ सफाई का कार्य ब्लॉक सूरतगंज व रामनगर नगर के सफाई कर्मी कर रहे हैं। अभी बिजली विभाग द्वारा कोई काम नहीं शुरू किया गया है। कई जगह लगी सोलर लाइट भी सही नहीं हो सकी हैं। मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि पूरी तैयारी हो चुकी है 28 फरवरी से कांवरियों का आना शुरू हो जाएगा। कुछ कांवरियें आने भी लगे हैं लेकिन भीड़-भाड़ 28 फरवरी से चालू हो जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाई गई है, सभी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात है। बाहरी पुलिस 28 फरवरी से आ जाएगी। पुलिस विभाग मेले के प्रति गंभीर है सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है


Top