Logo
Header
img

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 फरवरी को आएंगी काशी

वाराणसी, 07 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर 13 फरवरी को पहली बार वाराणसी आ रही हैं। काशी के लगभग पांच घंटे के प्रवास में वह बाबा कालभैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद गंगा आरती में शामिल होने के बाद वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगी। शहर में राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। राष्ट्रपति के आवागमन के मार्ग और कार्यक्रम स्थल पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं। मंगलवार दोपहर में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एडीसीपी काशी जोन राजेश कुमार पांडेय और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय के साथ दशाश्वमेध घाट का निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण करने के बाद गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र और अन्य पदाधिकारियों से भी बातचीत कर गंगा आरती की जानकारी ली। अफसरों ने गंगा आरती को भव्य बनाने के लिए विमर्श किया। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति शहर में लगभग पांच घंटे के प्रवास में बाबा कालभैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करेंगी। गंगा आरती में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगी।
Top