Logo
Header
img

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष आज लाला अमी चंद लॉ कालेज,पहुची

अम्बाला, 7 फरवरी:-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम आज लाला अमी चंद लॉ कालेज, अम्बाला पहुची। जहां पहुचने पर चेयरमैन के एस सैनी, लाला अमी चंद लॉ कालेज, अम्बाला ने उनका स्वागत किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को मुफत कानूनी सेवाओं व दिनांक 11.02.2023 को होने वाली लोक अदालत बारे जागरूक किया। उन्होने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतू प्रेरित किया।

लाला अमी चंद लॉ कालेज, अम्बाला मे मैगा लिगल सवर्सिज कैप का आयोजन किया गया, जिसमे पी एल वी यश पाल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हालसा द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाकर मुफत मे पुस्तके वितृत की और जन साधारण को नालसा की विभिन्न योजनाओ बारे जागरूक किया। इसके अलावा कौमन सर्विस सैंटर, बराड़ा, अम्बाला से लिपिक मांगे राम ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र आदि संबंधी समस्याओं का समाधान बताया। जिला शिक्षा अधिकारी, अम्बाला द्वारा नियुक्त सुश्री सुदेश कुमारी ने बच्चों की शिक्षा संबधित योजनाओं बारे जन साधारण को जागरूक किया व बच्चों की शिक्षा हेतू प्रोत्साहित किया।

जिला समाज कल्याण विभाग, अम्बाला से नियुक्त लिपिक सुरेश ने पैशन संबधित योजनाओं की जानकारी दी व मौका पर पैंशन संबधित कई समस्याओं का निपटारा किया। स्वास्थ्य विभाग, टीकाकरण व आयुश  विभाग से  नियुक्त डा. मुकेश व टीम ने स्वास्थ्य संबधित जानकारी व मुफत मैडिकल सुविधाओं बारे जानकारी दी व जरूरतमंदों को मुफत मे दवाईया प्रदान की। श्री जोगिन्द्र सिह, एस एच ओ टैऊफिक पुलिस, अम्बाला ने जन साधारण को ट्रैफिक नियमों व ट्रैफिक पुलिस, अम्बाला की योजनाओं बारे जागरूक किया।

सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने संबधित विभागो को प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों पर शीघ्र कारवाही हेतू दिशानिर्देश दिए। उन्होने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम मे उपलब्ध कराई जानकारी को जनहित मे प्रसारित करने हेतू प्रेरित किया।

Top