Logo
Header
img

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य मंत्रियों और गणमान्य लोगों ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मंगलवार को संसद भवन परिसर में श्रदांजलि दी। संसद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस सांसदों ने भी डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने संसद भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “बाबा साहेब एक महान समाज सुधारक और कानूनविद थे, जिन्होंने उत्पीड़ितों के कल्याण की गहरी चिंता की और जातिगत बाधाओं और असमानताओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किये। संविधान को चलाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्र उनका ऋणी है।” प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करता हूं। उनके संघर्षों ने लाखों लोगों को उम्मीद दी और भारत को इतना व्यापक संविधान देने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
Top