Logo
Header
img

शुरुआती दबाव के बीच शेयर बाजार में रिकवरी के संकेत

नई दिल्ली, 9 फरवरी (हि.स.)। एक दिन की तेजी के बाद ही घरेलू शेयर बाजार में आज एक बार फिर दबाव का रुख बनता नजर आ रहा है। बाजार ने आज मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। लेकिन बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही तेज गिरावट का शिकार हो गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बना दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक निचले स्तर से काफी हद तक रिकवर करने में सफल रहे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। शुरुआती कारोबार में आज एक बार फिर अडाणी ग्रुप की कई कंपनियों में गिरावट का रुख नजर आ रहा है। जबकि कल इस ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों में तेजी का रुख बना था। पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1.73 प्रतिशत से लेकर 0.86 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल और टाटा मोटर्स के शेयर 6.08 प्रतिशत से लेकर 0.85 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,900 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 923 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 977 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 16 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 52.10 अंक की तेजी के साथ 60,715.89 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 60,472.81 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बढ़ा दिया, जिससे इस सूचकांक ने निचले स्तर से रिकवरी शुरू कर दी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 9.92 अंक की कमजोरी के साथ 60,653.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 13.80 अंक की मजबूती के साथ 17,885.50 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी गिरकर 17,779.80 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद खरीदारी का जोर बनने से निफ्टी को भी काफी सहारा मिला। बाजार में हो रही खरीदारी के कारण सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक दोबारा हरे निशान में 17,887.75 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 19.25 अंक की कमजोरी के साथ 17,852.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 129.48 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,793.27 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 12.90 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,884.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 377.75 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,663.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 150.20 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,871.70 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
Top