जौनपुर, 16 मई (हि.स.)। जनपद के लाइन बाजार थाना अंतर्गत दीवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर पेशी पर आए एक मुलजिम को विपक्षियों ने गोली मार दी। गोली, बंदी की पीठ पर किनारे की तरफ जा लगी।
इस घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाश को मौजूद लोगों ने दबोच लिया। इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।