Logo
Header
img

कर्नाटक में हुई जैन संत की हत्या के विरोध में बंद रहा चित्तौड़गढ़

 कर्नाटक में जैन मुनि के हत्या के विरोध में चित्तौड़गढ़ बंद का आह्वान पूरी तरह से सफल रहा है। जैन समाज की ओर से बंद का आव्हान किया था, जिसका सभी समाजों ने समर्थन किया। चित्तौड़गढ़ में जैन समाज के अलावा सर्व समाज और विभिन्न संगठनों ने बंद को सफल बनाया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर चित्तौड़गढ़ के बाजार पूरी तरह से बंद रहे हैं। बाद में मौन जुलूस निकाल कर ज्ञापन देने के लिए सर्व समाज के लोग सुभाष चौक से रवाना हुए हैं। वही लोग बांह पर काली पट्टी बांध कर भी चल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में गत दिनों जैन मुनि की हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना के विरोध में पूरे देश में जैन समाज के साथ ही सर्व समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत गुरुवार को बंद का आह्वान किया था। इसी के तहत जैन समाज सहित सर्व समाज के लोग शहर में पावटा चौक स्थित गोरा बादल स्टेडियम एकत्रित हुए। यहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट चौराहे के लिए रवाना हुए। वहीं इससे पहले ही बंद का असर देखने को मिला। मेडिकल सेवाओं को छोड़ कर शेष सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद दिखाई दिए। यातायत अन्य दिनों की तरह सामान्य था लेकिन जैसे ही जुलूस शुरू हुआ। इस दौरान यातायात ठहर सा गया। पुलिस की और से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मौन जुलूस सुभाष चौक से रवाना होकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचा। यहां मानव श्रृंखला बना कर प्रदर्शन किया गया। यहां संतों के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की गई। इस दौरान सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं महावीर जैन मंडल अध्यक्ष आईएम सेठिया ने ज्ञापन का वाचन किया।

Top