Logo
Header
img

जयपुर पहुंचने पर प्रो.गौरव वल्लभ का सम्मान

जयपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि मेरी अंतरात्मा लंबे समय से कचोट रही थी । मैने शीर्ष नेतृत्व को बार- बार समझाया भी कि सनातन को गालियां न दे। प्रभु राम को स्वीकारें। देश को विकास की राह पर आगे ले जाने वाले अडानी, अंबानी और सनातन को रोज -रोज गलियां देना बंद करें पर किसी ने एक नहीं मानी, लिहाजा मुझे कांग्रेस को अलविदा कहना ही पड़ा। भाजपा में आया हूं तो और कुछ करूं या ना करूं ,लेकिन 2045 में विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान अवश्य दूंगा। प्रोफेसर गौरव वल्लभ रविवार को जयपुर में एक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। सम्मान समारोह का आयोजन कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर आज ही भाजपा में शामिल हुए अशोक अवस्थी, भाजपा कार्यकर्ता मनोज पांडे , सुशील पीरनगर ने किया था। समारोह में सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के सुपुत्र ऋषि शर्मा,केदार शर्मा,प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, अजय पारीक, नरेंद्र कुमार हर्ष, पुष्पेंद्र शर्मा,रोशन लाल शर्मा,कृष्ण गुर्जर, मुद्दित शर्मा, कृष्ण दीप गुप्ता,महिपाल सिंह राठौड़ प्रशांत मिश्रा सुरेंद्र सिंह शेखावत चंद्र राम सोलंकी विकास त्रिवेदी, गुड्डू गुर्जर, योगेश रावत, ललित शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
Top