धनसिरी सब-डिविजन सुतिया स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा सरूपथार में ओएनजीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज सुबह 5 बजे से अनिश्चितकालीन सड़क नाकाबंदी के साथ संगठन ने सरूपथार में आवासीय कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क को अवरुद्ध कर दिया है।
संगठन ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को सहायता प्रदान करने, अस्पतालों के निर्माण, धनसिरी उप-मंडल के तहत तेल क्षेत्रों की ओर जाने वाली सड़कों के निर्माण और मरम्मत, वित्तीय अनुदान और सरूपथार कॉलेज को प्रदूषण मुक्त करने सहित कुल 10 मांगों के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।