सरकारी अस्पताल में भीड़ अधिक, सुविधा नदारद-आआपा
दवाइयों और जांच मशीनों की है कमी-आआपा
जिला यमुनानगर में डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया, आई फ्लू बीमारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है। बुखार और अन्य बीमारियों से लोगों की जाने भी जा रही है। यह बात सोमवार को आम आदमी पार्टी के जगाधरी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में अंबाला लोकसभा के उपाध्यक्ष सुशील जैन ने कही।
उन्होंने कहा कि यमुनानगर में गलियों, नालियों की सफाई व पानी की निकासी न होने से मच्छरों व गंदगी से डेंगू बुखार के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मेहर माजरा गांव के एक व्यक्ति जिसकी उम्र 34 साल की बुखार की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला के सरकारी अस्पताल में भीड़ अधिक हो रही है। समय पर न तो मरीजों की पर्ची बन पाती है और न ही समय पर टेस्ट हो पा रहे है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर सरकारी अस्पताल में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों पर भी भार बढ़ रहा है। सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन भी नहीं है। ज्यादाकर दवाईयां मरीजों को बाहर से लेनी पड़ रही है। समय पर ब्लड टेस्ट या अन्य टेस्ट नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर में स्वास्थ्य विभाग मरीजों को अच्छा इलाज नहीं दे पा रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में दवाईयां और टेस्ट मशीनें न होने का मुद्दा उठाया था। मगर सरकार व प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में स्टाफ बढ़ाना चाहिए और टेस्ट मशीनों की व्यवस्था व दवाईयां भी उपलब्ध करवानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग समय से नहीं जागा तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सरकारी अस्पताल पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहें।