Logo
Header
img

पंजाब पुलिस ने 20 दिन में 142 किलो हेरोइन की बरामद

बीएसएफ के साथ सोमवार को एक आपरेशन में दो पाकिस्तानी तस्कर गिरफ़्तार

दोनों के कब्जे से 29.2 किलोग्राम के 26 पैकेट हेरोइन बरामद, मुठभेड़ में एक घायल

 पंजाब पुलिस बार्डर सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को भी नशा तस्करी के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ़्तार कर तस्करों को बड़ा झटका दिया। पुलिस ने दोनों के कब्ज़े से हेरोइन के 26 पैकेट बरामद किए, जिनका वज़न 29.2 किलोग्राम है। पुलिस पिछले 20 दिन में 142 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पंजाब पुलिस ने कई बार बीएसएफ के साथ मिलकर नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ संयुक्त आप्रेशन चलाया है। डीजीपी यादव ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए काउन्टर इंटेलिजेंस (सीआई) लुधियाना और सीआई फ़िरोज़पुर ने बीएसएफ के साथ मिलकर फ़िरोज़पुर के गांव गजनी वाला के क्षेत्र में सोमवार सुबह एक साझा आपरेशन चलाया। यहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान मुहम्मद अजमल रियान निवासी गांव कंगणपुर ज़िला कसूर, पंजाब, पाकिस्तान और सिवना निवासी गांव अलीपुर, ज़िला कसूर, पंजाब, पाकिस्तान के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी नागरिक के दाहिनी बाज़ू में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए ममदोट बीएसएफ अस्पताल लाया गया।

एआईजी सीआई लुधियाना सिमरतपाल सिंह ढींडसा ने बताया कि भरोसेमन्द सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों पाकिस्तान के नागरिकों के कब्ज़े में से 29.2 किलो हेरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य गिरफ़्तारियां होने की उम्मीद जताई है। पिछले 20 दिन में हेरोइन की आठ बड़ी खेपों की बरामदगी हुई है। पंजाब पुलिस पिछले 20 दिन में 142 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है।

स्पेशल डीजीपी अंदरूनी सुरक्षा आरएन ढोके ने बताया कि अंदरूनी सुरक्षा विंग ने 1 जनवरी से अब तक 193 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर चुकी है।

Top