Logo
Header
img

पंजाब के स्कूलों में 25 दिसंबर से होंगी सर्दी की छुट्टियां

पंजाब में घने कोहरे के चलते सरकार ने जहां बुधवार से स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। वहीं, अब राज्य के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। यह छुट्टियां एक जनवरी 2023 तक रहेंगी। इस संबंध में सभी समूह जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रिंसिपल समेत वेबसाइट के माध्यम से भी सूचना दी गई है। आदेशों के अनुसार पंजाब में सभी सरकारी, प्राइवेट, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश रहेंगे। बीते 5 दिन से पंजाब में बड़ी घनी धुंध के चलते विभिन्न जिलों में जानलेवा सड़क हादसे हुए हैं। इसके चलते पंजाब सरकार ने बुधवार से स्कूलों का समय सुबह दस बजे से तीन बजे तक किया है।
Top