करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही वाहनों के लिए खुले वीरभट्टी पुल का डामर उखड़ गया है और पुल पर गड्ढे नजर आ रहे हैं।
इससे पुल पर किए गए डामरीकरण के साथ इसकी गुणवत्ता की परतें भी उधड़ गई हैं, इससे पुल को भी नुकसान पहुंच सकता है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी ने भी पुल पर किए गए कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।
उल्लेखनीय है कि सितंबर 2017 में गैस सिलेंडरों से भरे ट्रªक में आग लगने से हुए विष्फोटों से एनएच 109 पर स्थित वीरभट्टी पुल पहले क्षतिग्रस्त और बाद में ध्वस्त हो गया था। इसके बाद कई वर्षों तक वैली ब्रिज की कामचलाऊ व्यवस्था के बाद वर्ष 2021 के आखिर में करोड़ों रुपये की लागत से बने इस पुल से वाहनों के आवागमन के लिए खोला गया था, लेकिन अब इसकी ऐसी तस्वीरें इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही हैं।