Logo
Header
img

नागपंचमी पर हुए विवाद में दबंग ने युवक को मारी गोली, मौत

रायबरेली, 12 अगस्त (हि.स.)। नागपंचमी के दिन हुए विवाद का बदला दबंगों ने रविवार की देर रात युवक को गोली मारकर ले लिया है। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


नसीराबाद थाना के भुवालपुर सिसनी गांव में रहने वाले बेचूलाल (21) का गांव के नवीन सिंह से नागपंचमी के दिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रविवार की देर रात नवीन ने साथियों समेत गांव के रहने वाले राजाराम पासी के घर के पास पहुंचकर अर्जुन सरोज को बुलवाया था। अर्जुन सरोज जैसे ही राजाराम के घर के पास पहुंचा असलहे से लैस नवीन सिंह ने उस पर फायर कर दिया। गोली लगने से अर्जुन सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। नवीन सिंह फायरिंग के बाद साथियों समेत मौके से फरार हो गया।


उधर घटना की सूचना पाते ही भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। मामले में नसीराबाद थानाध्यक्ष जितेन्द्र मोहन सरोज ने बताया कि अभियुक्तों की तलाश के लिये टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Top