Logo
Header
img

सिग्नल पासिंग एट डेंजर नियम के खिलाफ रेलकर्मियों ने मनाया ब्लैक डे





 रेलवे द्वारा लाए गए सिग्नल पासिंग एट डेंजर एसपीएडी नियम के खिलाफ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने गुरुवार को ब्लैक-डे मनाया। ऑल इंडिया केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर रेलवे के प्रत्येक लॉबी पर ब्लैक डे मनाने का फैसला लिया गया था। जिसके तहत सहरसा लोको रनिंग कर्मचारी भी रेलवे के नियम 14(2 ) के विरोध में ब्लैक-डे मनाया।


कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 स्थित संयुक्त क्रू लाबी के निकट सभी रेल कर्मी एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन आयोजित हुई।जिसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। समस्तीपुर मंडल के सहायक मंडल मंत्री एव पूर्व साखा सचिव कॉमरेड अंगद कुमार ने कहा कि यदि रेल प्रशासन रेलवे के एसपीएडी के मामले में 14(2) वापस नहीं लेते है तो मजबूर होकर उन लोगों को उग्र आंदोलन का भी सहारा लेना पड़ेगा।वही कॉमरेड बी पी यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रेलकर्मी अपने प्रदर्शन को और अधिक सख्त करने और जमकर विरोध करने का निर्णय लिया गया। मौके पर शाखा सचिव कुशाग्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


Top