Logo
Header
img

राज्य की 59 तहसीलों में बारिश, नवसरी के गणदेवी में 4 इंच बारिश

गुजरात में गुरुवार को मानसून की बारिश जारी रही। सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राज्य की कुल 249 तहसीलों में से 59 तहसीलों में बारिश हुई। सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य और दक्षिण गुजरात में बूंदाबांदी का दौर रहा। कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी 17 जुलाई से भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

गुरुवार सुबह से कई जिलों में जमकर पानी बरसा। इसमें सबसे अधिक नवसारी जिले के गणदेवी में 4 इंच, सूरत के मांडवी में 3 इंच, चीखली में पौने 3 इंच, खेरगाम में 2 इंच और अमरेली के खांभा में महज 2 घंटे में पौने 2 इंच बारिश हुई। नवसारी जिले के जलसंग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जिले की जीवनरेखा समान जूज और केल्या बांध में पानी की आवक बढ गई है। जिले की वांसदा तहसील का केलिया बांध 65 फीसदी भर गया है। केलिया बांध से चीखीली और बांसदा तहसील के कुल 17 गांवों को पीने और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है। बांध में लगातार पानी आने से किसानों में खुशी का माहौल है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 5 दिनों तक जमकर पानी बरसेगा। 17 जुलाई के बाद मूसलाधार बारिश की संभावना है। इन 5 दिनों में गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, भरुच आदि जिलों में खूब मेघ बरसेंगे। साथ ही सौराष्ट्र के भावनगर, अमरेली और गिर सोमनाथ में भी पानी बरसने का पूर्वानुमान जताया गया है।

राज्य के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार 13 जुलाई को सुबह 6 बजे तक चालू मौसम का कुल औसत 48.47 फीसदी बारिश हो चुकी है। इसमें कच्छ जोन में सर्वाधिक 112.07 फीसदी, सौराष्ट्र में 65.84 फीसदी, उत्तर गुजरात में 50.70 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 38.15 फीसदी और पूर्व गुजरात में 35.52 फीसदी बारिश हुई है।

Top