Logo
Header
img

पश्चिम बंगाल में धूप खिली

कोलकाता, 24 मार्च, पश्चिम बंगाल में पिछले पांच दिन की लगातार बारिश के बाद आज (शुक्रवार) धूप खिली हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है। आसमान साफ है और धूप खिली हुई है। इस बीच शुक्रवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31.4 डिग्री सेल्सियस है। विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अगले हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी।
Top