दक्षिण बंगाल में बारिश थमी, उत्तर बंगाल के लिए येलो अलर्ट
कोलकाता, 04 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश थम गई है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, झाड़ग्राम सहित राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल बारिश नहीं होगी।
मौसम विज्ञान विभाग के शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार कि कोलकाता में पिछले 24 घंटे में महज 1.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस है। यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। अधिकतम तापमान महज 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
उत्तर बंगाल के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यहां के अलीपुरद्वार और कूचबिहार सहित जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिगपोंग में शुक्रवार को सारा दिन भारी बारिश होगी। इस सप्ताहांत तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।