गर्मी से बेहाल रहेगा दक्षिण बंगाल, उत्तर में बारिश
कोलकाता, 20 अप्रैल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
असामान्य तापमान की वजह से राज्य के कई जिलों में लू चलने की आशंका जताई गई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत मालदा तथा उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भी तापमान 29 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। कोलकाता के अलावा मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में दिन भर लू चलेगी।
हालांकि उत्तर बंगाल को गर्मी से राहत मिलने वाली है क्योंकि उत्तर के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि हिमालय के तटीय राज्य सिक्किम के साथ ही पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, कालिमपोंग और जलपाईगुड़ी के कुछ इलाके में दिनभर हल्की बारिश होगी जिसकी वजह से वहां तापमान गिरेगा। वैसे भी वहां अभी भी गर्मी नहीं पड़ रही और पहाड़ों पर लोगों को स्वेटर पहन कर रहना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की संभावना जताई है कि शनिवार से मौसम बदल सकता है और दक्षिण में हल्की बारिश होगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।