Logo
Header
img

सप्ताहांत तक बंगाल में जारी रहेगी बारिश

कोलकाता, 1 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश फिलहाल जारी रहने वाली है। पिछले एक हफ्ते से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से राज्य में मौसम ने करवट ली है। वायरल बीमारियों में तेजी के साथ ही कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान महज 29.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। पिछले 24 घंटे में 8.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। सारा दिन रह रहकर कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। रविवार तक इसी तरह से मौसम रहेगा। उसके बाद अगले हफ्ते के मध्य से इसमें बदलाव हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश
Top