Logo
Header
img

रायपुर -आपसी रंजिश को लेकर चाकूबाजी ,दो युवकों की मौत

रायपुर,17 जनवरी (हि.स.)।राजधानी के दलदल सिवनी इलाके में सोमवार देर रात आपसी रंजिश को लेकर 10-12 लड़कों के दो दल के बीच हुई चाकूबाजी में एक की अस्पताल में तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुवेर्दी ने बताया है कि सोमवार रात दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे गोकुल निषाद(22वर्ष ), जितेंद्र ध्रुव(21वर्ष)और गोकुल नंदन साहू(25वर्ष) बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुराने झगड़ों को लेकर गोकुल नंदन साहू का गोकुल निषाद व जितेंद्र से विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।इसके बाद इसके अन्य साथियों ने भी वहां पहुंचकर झगड़ा किया। गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना चाकूबाज व हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।मृतक दोनों युवक मुंगेली जिले के रहने वाले हैं और दलदल सिवनी में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते थे।इस झगड़े में दो अन्य युवक घायल बताए जा रहे हैं, इनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Top